अकेले हम अकेले तुम एक हिंदी मूवी है जिसके डायरेक्टर हरीश व्यास है. जिसमे उन्होंने अभिनय हेतु मुख्य किरदार के रूप में अनुष्मन झा और जरीन खान को चुना। फिल्म को १४ फ़रवरी के दिन रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म एक ड्रामा मूवी है जिसके अंतर्गत हमें एक्टिंग का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.i
हम भी अकेले तुम भी अकेले मूवी के डायरेक्टर हरीश व्यास के निर्देशन में इस फिल्म में अहम् रोल करने वाले अंशुमान झा और जरीन खान मुख्य किरदार है इस फिल्म में अंशुमान एक समलैंगिक पुरुष का किरदार निभा रहे है और जरीन खान.
समलैंगिक महिला के किरदार में हैपिछले साल इस फिल्म को न्यूयार्क में एच् बी ओ दक्षिण एशियाई फिल्म फेस्टिवल के विश्व प्रीमियर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला था और वही हरीश को इस साल जनवरी में राजस्थान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेस्ठ निर्देशन का अवार्ड मिला था.
इस फिल्म को पर्दे पर पहले वैलेंटाइन डे यानि १४ फरवरी को रिलीज़ होना था लेकिन अब इसमें देरी होगी इसको आगे बढ़ाने का कारंण बताते हुए हरीश व्यास ने कहा की ” हम फरवरी में इसे वैश्विक स्तर पर रिलीज़ करने की सोच रहे रहे थे लेकिन फेस्टिवल सर्किट में हमे अच्छी शुरुआत मिली इसलिए हम फेस्टिवक क मंचो को छोड़ना नहीं चाहते थे विशेष कर जो फेस्टिवल मार्च में होगा !
उन्होंने कहा की अंशुमान इस साल मार्च में इंडस्ट्री में अपना एक दसक पूरा कर रहे है इसलिए यह फिल्म मार्च के अंत में या अप्रैल में रिलीज़ होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी !
जरीन अपनी आगामी फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में एक समलैंगिक चरित्र में है उनका मानना है की सिनेमा का इस्तेमाल पुरानी पीढ़ी को इस मुद्दे पर सहजता से बात करने के लिए किया जाना चाहिए उन्होंने कहा की इस फिल्म की कहानी सुनने के बाद मुझे महसूस हुआ की फिल्मो में आने के लिए यह कहानी कितनी महत्वपूर्ण है !
साथ ही कहा की हमारे माँ बाप की पीढ़ी निश्चित तौर पर वास्तविकता के साथ सहमत नहीं है समलैंगिक हम सभी की तरह सामान्य है यह सिर्फ एक और यौन ओरिएंटेशन है और कुछ नहीं युवा पीढ़ी इसे लेकर बात करने लगी है !
यदि समाज का समर्थन नहीं होगा तो वे आज़ाद होकर कैसे जियेंगे !
जरीन खान ने इसके अलावा डिवीन लवर्स २०१८ ,१९२१ ,अक्सर २ ,वजह तुम हो ,हेट स्टोरी ३, हाउसफुल २ ,वीर में भी अपनी भूमिका निभाई है!
अंशुमान झा जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत १३ वर्ष की उम्र में ही थिएटर से शुरू कर दिया था !
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई प्ले में हिस्सा लिया उन्होंने थिएटर के दौरान बहुत कुछ सीखा जो उनको फिल्मे करने के दौरान काम आया !
अंशुमान झा ने हिंदी सिनेमा में कदम एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोका से रखा था !
उन्हें रेडिफ द्वारा ‘टॉप टेन बॉलीवुड एक्टर्स ऑफ़ २०१० ‘ के रूप में दर्जा दिया गया !उन्हें स्टोरी बोर्ड द्वारा “विज्ञापन फेस ऑफ़ द ईयर २०११ ” के रूप में भी चुना गया था !
उनकी दूसरी फिल्म किस्मत लव और पैसा दिल्ली थी अंशुमान झा का जन्म इलाहबाद के उत्तरप्रदेश में हुआ था उन्होंने अपनी पढ़ाई मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल नई देहली से समपन्न की तथा उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के सेंट जोवियर से पूरी की !